
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रोटी में थूक लगाकर बनाने के वीडियो के बाद अब लखनऊ शहर से ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश फैल गया है. एक दूधवाला जो की वर्षों से एक परिसर में दूध बेचता था,उसका सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें वह दूध में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद जो लोग इससे दूध खरीदते थे, उनके साथ साथ दुसरे हिंदू संघटनों का भी आक्रोश बाहर आ गया है. इस घटना के बाद हिंदू संघटनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक़ घटना लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की है. एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रोज सुबह दूध देने आने वाला व्यक्ति थैला पकड़ाने से पहले उसमें थूकता नजर आया.
परिवार को जब दूध पर शक हुआ, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पूरी सच्चाई सामने आ गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बागपत के होटल में थूक लगाकर सेंक रहा था रोटी, शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल
दूध में शख्स ने थूका
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थूक जिहाद की घटना.
दूध में थूकने का वीडियो आया सामने.
- दूध में थूकने का वीडियो CCTV में कैद.
- सालों से दूध बेचने वाला पप्पू निकला मोहम्मद शरीफ, हिंदू संगठनों में आक्रोश.
- हिन्दू महासभा आरोपी पर कराएगी FIR...
#UttarPradesh #Lucknow #Thook… pic.twitter.com/D3ImxJM4Or
— Nedrick News (@nedricknews) July 5, 2025
परिवार और परिसर के लोगों में गुस्सा
वीडियो देखने के बाद घर के सदस्यों को गहरा धक्का लगा. उन्होंने तुरंत सारा दूध फेंक दिया और स्थानीय संगठनों को इस घटना की सूचना दी. मोहल्ले के लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें न केवल घृणास्पद हैं, बल्कि इससे लोगों का स्वास्थ्य और धार्मिक भावना दोनों प्रभावित होती हैं.
हिंदू महासभा ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
घटना के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा सामने आई है. संगठन ने इस कृत्य को 'जन स्वास्थ्य से खिलवाड़' और 'धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली साजिश' बताया है.उन्होंने गोमतीनगर थाने में IPC की धारा 269, 270, 272, 273 और 295A के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ पुलिस ने पुष्टि की है कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान 'पप्पू' नामक युवक के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से मोहल्ले में दूध सप्लाई कर रहा था. पुलिस का कहना है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि इसे अदालत में पुख्ता सबूत के रूप में पेश किया जा सके.