COVID-19 Update: दिल्ली एम्स ने अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने, कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की दी सलाह
(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक परामर्श जारी कर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए परिसर के अंदर मास्क पहनना और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. आठ अप्रैल को जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘कार्यस्थल पर पुन: उपयोग किए जा सकने वाले कपड़े के फेस कवर/सर्जिकल मास्क का उपयोग करना चाहिए. कार्यस्थल की उचित सफाई और बार-बार स्वच्छता सुनिश्चित करें, विशेष रूप से अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों की.’’ परामर्श के अनुसार, कैंटीन या कार्यालयों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने से बचना चाहिए.

इसमें कहा गया है, ‘‘सभी कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बुखार, श्वसन संबंधी समस्या और अस्वस्थ महसूस होने पर लक्षणों पर ध्यान दें... और डॉक्टर की सलाह से पृथकवास का पालन करें और कोविड-19 की जांच करवाएं.’’ इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को अधिक जोखिम है, उनमें बुजुर्ग कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी और जो बीमारियों से ग्रसित हैं, वह लोग शामिल हैं. इन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. परामर्श में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के वैश्विक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए, अस्पताल के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav Says Fake Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, जांच की मांग

परामर्श में छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को कोहनी, रूमाल या अन्य चीजों से ढंकने, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और शारीरिक दूरी बनाए रखने और दिशा-निर्देशों के अनुसार भवन/कमरे में सख्त कीटाणुशोधन के उपयोग संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है. इसमें विशेष रूप से कैंटीन में भीड़ करने से बचने की सलाह दी गई है. परामर्श में कहा गया है, ‘‘कार्यालय परिसर में आगंतुकों के प्रवेश को अधिकतम सीमा तक हतोत्साहित करें. केवल उन आगंतुकों को अनुमति दी जानी चाहिए जिनके पास कार्यालय की उचित अनुमति है या कोई किसी से अनिवार्य रूप से मिलने आया हो. उचित जांच के बाद ऐसे लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए.’’