Akhilesh Yadav Says Fake Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, जांच की मांग
अखिलेश यादव (Photo Credits : Twitter)

Akhilesh Yadav On Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है. इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया. इस मुठभेड़ पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर को फेक बताया है, साथ ही इसकी जांच की मांग की है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा "झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है."