पाकिस्तान ने Google से पूछा- उर्दू में भिखारी लिखने पर क्यों दिखाई इमरान खान की फोटो?
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है. दरअसल दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) पर भिखारी शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर दिखाई जा रही है. हालांकि पाकिस्तान ने इस बारे में गूगल में शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को जब लोगो ने गूगल पर उर्दू में भिखारी शब्द लिखकर सर्च किया तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कई तस्वीरें सबसे ऊपर आने लगी. वहीं अपने पीएम की किरकिरी होता देख पाकिस्तानियों में गूगल के प्रति आक्रोश का माहौल है.

इसके बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक गूगल के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव में गूगल के सीईओ को समन भेजने की मांग की गई. समन में गूगल सीईओ को पूछा गया है कि सर्च इंजन पर ‘भिखारी’ शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर सामने क्यों आती है?

पाकिस्तान का कहना है कि ये सब उनके खिलाफ साजिश की तरह है. उन्होंने गूगल से जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई कर इसे हटाए जाने की मांग की है. पाकिस्तान सरकार का तर्क है कि इस तरह के सर्च रिजल्ट की वजह से न सिर्फ पीएम की बल्कि पूरे मुल्क की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है.

इमरान खान को 'भिखारी' बता रहा है गूगल

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनियाभर में नए कर्ज की तलाश में दौरा कर रहे है. इमरान खान नए कर्ज के लिए कभी सऊदी अरब कभी यूएई तो कभी चीन की ओर टकटकी लगाए खड़े है. सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का कर्ज देने का ऐलान भी किया है। चीन ने भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़े- कंगाल पाकिस्तान की देखी जाएगी कर्ज लौटाने की क्षमता, फिर दिया जाएगा पैसा

इमरान खान के मुताबिक पाकिस्तान पर 300 खरब रुपए का कर्ज है. इस वजह से पाकिस्तान सरकार को प्रतिदिन छह अरब रुपए का ब्याज भरना पड़ रहा है. जिससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से खाली हो रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तानी का रुपया भी तबाह हो गया.

इडियट सर्च करने पर आती थी ट्रंप की फोटो-

सर्च इंजन गूगल पर इडियट लिखकर सर्च करने पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तस्‍वीर दिखाई पड़ती थी. अमेरिकी सांसदों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सीइओ सुंदर पिचई से पूछा कि आखिर क्‍यों इडियट लिखने पर डोनाल्‍ड ट्रंप की फोटो सामने आ जाती है? जिसके जवाब में सुंदर पिचई ने बताया कि ऐसा तकनीकी आधार पर हो रहा है. यह कोई जानबूझकर नहीं कर रहा है. बता दें कि गूगल पर जब कोई यूजर कुछ लिखता है तो वह एल्‍गोरिथम के आधार पर सर्च करके उसका परिणाम दिखाता है. गूगल के मुताबिक इसमें कोई मानव हस्‍तक्षेप नहीं होता.