
Viral Video: प्राकृतिक नजारों से भरपूर जंगल (Forest) के आसपास के इलाकों में अक्सर लोग पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए जाते हैं, लेकिन वहां पर कई बार जंगली जानवरों (Wild Animals) के आने का खतरा भी होता है. जरा सोचिए आप जंगल के आसपास कहीं पिकनिक मनाने गए हों और अचानक से विशालकाय हाथी (Elephant) आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है अपनी जान बचाने के लिए सबसे पहले आप वहां से दौड़ लगा लेंगे. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी के किनारे पिकनिक स्पॉट पर टूरिस्ट पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं, तभी वहां पर एक हाथी आ जाता है और वो उसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है.
इस घटना के एक वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने एक्स पर शेयर किया था. जिसमें लोग हाथी को देखकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पीछे से एक महिला चिल्ला रही है कि भागो मत... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 398.6k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी के सामने रास्ते में लेटकर लड़कों ने किया ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
पिकनिक स्पॉट पर हाथी को देख मची अफरा-तफरी
Tell me whose mistake it is. Why to chose location for picnic where the elephants are moving usually. In search of beautiful location please don’t put life in danger. pic.twitter.com/heteJAk0rt
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 13, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकनिक स्पॉट पर अचानक से हाथी पहुंच जाता है, जिसे देखकर वहां मौजूद टूरिस्ट बुरी तरह से चौंक जाते हैं और डर के मारे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. गजराज को देखते ही लोग डर के मारे अपना खाना और सामान छोड़कर यहां वहां भागने लगते हैं. लोगों को भागते देख हाथी भी उनका पीछा करने लगता है, लेकिन इसके बाद वो नाले को पार करते हुए दूसरी तरफ चला जाता है और जंगल में गायब हो जाता है.
बता दें कि इस वीडियो के जरिए परवीन कासवान ने वन्यजीवों के आवास के पास पिकनिक स्पॉट चुनने के खतरों के बारे में एक सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में कहा है- मुझे बताएं कि यह किसकी गलती है? पिकनिक के लिए ऐसी जगह क्यों चुनें जहां आमतौर पर हाथी घूमते हैं. सुंदर स्थानों की तलाश में कृपया जीवन को खतरे में न डालें.