Bijnor Dog Attack Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आवारा कुत्ते के हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेलते हुए बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्चा जमीन पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं है.
कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह किया घायल
स्थानीय लोग जब तक बच्चे को कुत्ते से बचाने पहुंचे, तब तक कुत्ता उसे बुरी तरह घायल कर चुका था. घटना के दौरान बच्चा दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा. हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आवारा कुत्ता मासूम बच्चे को नोच रहा है. यह भी पढ़े: Goregaon Dog Attack Video: मुंबई के गोरेगांव में स्कूल में चौकीदार पर कुत्ते ने अचानक किया हमला; कंधे पर चढ़कर काटा
बिजनौर में आवारा कुत्ते का आतंक
अस्पताल में भर्ती कराया गया बच्चा
जैसे ही लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाया. इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल बच्चे का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर सख्त कार्रवाई की मांग













QuickLY