मुंबई, महाराष्ट्र: लोकल ट्रेनों में आएं दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसको देखने के बाद महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगते है.कुछ महीने पहले चुनाभट्टी में लेडीज कोच में एक नशेड़ी चढ़ा था. अब एक बार फिर चुनाभट्टी स्टेशन से ही नशेड़ी महिला कोच में चढ़ा. शुक्रवार सुबह चुनाभट्टी स्टेशन पर एक नशे में धुत व्यक्ति महिला कोच में चढ़ गया और वहां अश्लील हरकत की कोशिश की. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.एक नशेड़ी युवक कोच के दरवाजे पर खड़ा होता है और महिलाओं के सामने अपना पैंट उतारने की कोशिश करता है. इसके बाद एक महिला को इसको फटकारती है और काफी देर बाद फिर इसको महिला स्टेशन आने के बाद उतरने को कहती है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो @Manasisplaining नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मुंबई के चुनाभट्टी से लेडिज कोच में चढ़ा नशेड़ी युवक, महिलाओं के सामने किए इशारे और थुंका, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
महिला कोच में चढ़ा नशेड़ी
Another similar incident, another intoxicated man climbed up the women's coach at around 8 AM at Chunabhatti station and was thrown out at GTB. He tried to remove his pants. Tried calling railway helpline number; no response and no police on platform. @MumbaiPolice @MinistryWCD https://t.co/zhrtpJ0Joi pic.twitter.com/i8ncXumIGx
— Manasi (@Manasisplaining) June 14, 2025
महिला कोच में करने लगा गलत काम
घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब सीएसएमटी की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में एक युवक चढ़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति नशे की हालत में था और महिलाओं को घूरते हुए अचानक अपनी पैंट उतारने की कोशिश करने लगा. महिलाओं द्वारा उसे बाहर जाने के लिए कहा गया, तो वह आक्रामक व्यवहार करने लगा और चलती ट्रेन से कूदने जैसा दिखावा करने लगा.
प्लेटफॉर्म पर नहीं मिला कोई सुरक्षा स्टाफ
घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन और प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल सकी. व्यक्ति बाद में जीटीबी नगर स्टेशन के पास महिला कोच से उतरकर दूसरे कोच में चला गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो Manasi नाम की एक यूज़र @Manasisplaining ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया. उन्होंने लिखा,'सुबह 8 बजे चुनाभट्टी स्टेशन पर महिला कोच में एक और नशेड़ी घुसा और पैंट उतारने की कोशिश की.उसे जीटीबी स्टेशन पर बाहर निकाला गया. रेलवे हेल्पलाइन से कोई जवाब नहीं मिला, न ही प्लेटफॉर्म पर कोई पुलिसकर्मी दिखा.मानसी ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर एक और नशे में व्यक्ति ने महिला डिब्बे में घुसकर ड्रग्स लेकर अभद्रता की थी. रेलवे अथवा पुलिस प्रशासन की ओर से इन मामलों पर अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है.
महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यात्रियों ने सवाल उठाया कि जब महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोच आरक्षित हैं, तो वहां सुरक्षा गार्ड या आरपीएफ की उपस्थिति क्यों नहीं होती? इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है.












QuickLY