Crocodile Attacks Woman: मवेशियों को पानी पिलाने ले गई महिला पर मगरमच्छ का हमला, पानी में खींच ले गया, आगरा के चंबल नदी का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@shivanandrajlko)

आगरा, उत्तर प्रदेश: चंबल नदी में आएं हादसों की घटनाएं सामने आती है. मगरमच्छ के हमलों में कई लोग अपनी जान अब तक गंवा चुके है. अब एक बार और ऐसी ही एक घटना आगरा जिले के भगवानपुरा गांव में सामने आई है. जहांपर मवेशियों को पानी पिलाने ले गई महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे नदी में खींचकर ले गया. इस घटना के बाद गांव एम् सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है महिला अपने मवेशियों को पानी पिला रही थी. महिला का नाम सिरोमनी बताया जा रहा है और उनकी उम्र 60 बताई जा रही है. इस घटना के बाद गांव के लोग और प्रशासन की रेस्क्यू टीम महिला की तलाश में जुट गई है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @shivanandrajlko नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Crocodile Attack Caught on Camera: चंबल नदी में मगरमच्छ के हमले के बाद आगरा का युवक चमत्कारिक रूप से बच गया, वीडियो आया सामने

महिला को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

पशुओं को पानी पिलाते समय हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, सिरोमनी अपने गांव की अन्य महिला चरवाहों के साथ चंबल नदी पर पशुओं को पानी पिलाने गई थीं. पशु जैसे ही पानी पीने लगे, सिरोमनी नदी किनारे खड़ी थीं.तभी अचानक एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें नदी में खींच ले गया.

चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीण

साथी चरवाहों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बिना देरी किए नदी में सिरोमनी की तलाश शुरू कर दी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डरे व सहमे नजर आए.

सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय

गांव के प्रधान बच्छराज सिंह ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. थोड़ी ही देर में दोनों टीमें मौके पर पहुंच गईं और खोजबीन शुरू कर दी.जाल डालकर और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से महिला की तलाश की जा रही है.घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने चंबल नदी के किनारों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वन विभाग का कहना है कि मगरमच्छ अक्सर इस क्षेत्र में देखे जाते हैं, लेकिन यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है.