Monalisa Traditional Look: लाल साड़ी में मोनालिसा ने ढाया कहर, 'जुड़वां जाल' के सेट से शेयर की दिलकश तस्वीरें (View Pics)
Monalisa (Photo Credits: Instagram)

Monalisa Traditional Look: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस क्वीन मोनालिसा एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल अवतार में छा गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. यह तस्वीरें उनके अपकमिंग शो 'जुड़वां जाल' के सेट से हैं, जो जल्द ही हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ होने वाला है. इन फोटोज़ में मोनालिसा ने सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट लुक कैरी किया है. रेड साड़ी, डीप नेक ब्लाउज़, सिंपल नेकपीस और खुले बालों में मोनालिसा का अंदाज़ बेहद आकर्षक लग रहा है. इस लुक में उनकी सादगी और ग्लैमर का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है. उन्होंने कैप्शन में सवाल भी किया, "Anamika or Shuchi?" जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीरें शो में उनके दोहरे किरदार की झलक दे रही हैं.

मोनालिसा की इन तस्वीरों पर फैंस का प्यार जमकर बरस रहा है. कोई उन्हें 'स्टनिंग ब्यूटी' कह रहा है तो कोई 'बॉम्बशेल इन रेड'. इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.

मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

फैंस को अब 'जुड़वां जाल' में मोनालिसा की परफॉर्मेंस देखने का बेसब्री से इंतजार है. हर बार की तरह इस बार भी वह अपनी एक्टिंग और स्टाइल से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.