Mumbai Road Accident: मुंबई के कोस्टल रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार,  गंभीर रूप से घायल हुआ ड्राइवर; हादसे का VIDEO सीसीटीवी में कैद
Photo- X/@vani_mehrotra

Mumbai Road Accident: मुंबई के कोस्टल रोड पर शुक्रवार देर रात (13 जून 2025) एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को चौंका दिया. बारिश और तेज रफ्तार ने मिलकर एक जानलेवा मोड़ ले लिया जब एक सफेद रंग की कार कोस्टल रोड की सुरंग में किनारे से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक, घायल ड्राइवर की पहचान विकास सोनवाने के रूप में हुई है, जो कोल्हापुर में खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.

वह किसी मीटिंग के सिलसिले में मंत्रालय जा रहे थे. तभी सुरंग के अंदर बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई और तेज रफ्तार के चलते उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई.

ये भी पढें: Navi Mumbai Shocker: जनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से 20 से ज्यादा महिला मजदूरों की तबियत बिगड़ी, नवी मुंबई के तुर्भे का वीडियो आया सामने (Watch Video)

मुंबई के कोस्टल रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार

रास्ते पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. विकास सोनवाने को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया गया है कि कार में दोनों एयरबैग खुल गए थे, जिससे जान का बड़ा खतरा टल गया, लेकिन फिर भी उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे के कारण कोस्टल रोड के दक्षिण छोर की ओर जाने वाले रास्ते पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया और ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य किया.

हादसे का वीडियो वायरल

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को पलटते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तेज रफ्तार और सावधानी न बरतने पर चेतावनी दे रहे हैं.

पुलिस ने विकास सोनवाने के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी है और आगे की जांच जारी है.