Navi Mumbai Shocker: जनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से 20 से ज्यादा महिला मजदूरों की तबियत बिगड़ी, नवी मुंबई के तुर्भे का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@fpjindia)

ठाणे, महाराष्ट्र: नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में स्थित एक औद्योगिक यूनिट में गैस रिसाव की घटना सामने आई है। इस हादसे में 20 से ज्यादा महिला मजदूरों के बेहोश होने की खबर है, जबकि कुछ अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना तुर्भे एमआईडीसी क्षेत्र के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नगर के पास स्थित डी-326 नंबर की फैक्ट्री में हुई.प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस यूनिट में जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ. घटना के वक्त फूड प्रोसेसिंग का काम चल रहा था और जनरेटर का लगातार उपयोग हो रहा था. बंद वातावरण में गैस जमा होने लगी, जिससे 27 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़े:VIDEO: मुंबई के मरोल में गैस पाइपलाइन लीक से लगी भीषण आग, बाइक, रिक्शा और एक कार जलकर राख, 3 लोग जख्मी

फूड प्रोसेसिंग कंपनी में मजदूरों की तबियत बिगड़ी

गंभीर लक्षणों के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

गैस के असर से महिलाओं को सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द और चक्कर आने जैसी दिक्कतें होने लगीं. कुछ ही देर में 20 से 25 महिलाएं बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गईं. तत्काल सभी को वाशी स्थित एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कई मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

रासायनिक प्रक्रिया से जुड़ा रिसाव

शुरुआती जांच से पता चला है कि यह रिसाव फैक्ट्री में हो रही रासायनिक प्रक्रिया के दौरान हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि गैस जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ, जिससे हादसा हुआ. घटना के समय वहां पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस पूरी जगह में फैल गई.घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.