दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की चिंता बढ़ गई है! हाल ही में आए सौर तूफान ने उनके स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को खतरे में डाल दिया है. मस्क ने इस तूफान को "काफी लंबा और बड़ा" बताया है.
स्टारलिंक के हजारों सैटेलाइट्स पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद हैं, जो दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करते हैं. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि "स्टारलिंक सैटेलाइट्स पर काफी दबाव है, लेकिन अभी तक वो टिके हुए हैं."
Major geomagnetic solar storm happening right now. Biggest in a long time. Starlink satellites are under a lot of pressure, but holding up so far. pic.twitter.com/TrEv5Acli2
— Elon Musk (@elonmusk) May 11, 2024
सौर तूफान सूर्य से निकलने वाले ऊर्जावान कणों की एक धारा होती है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. इससे सैटेलाइट्स के संचालन में बाधा आ सकती है, और यहां तक कि उन्हें नष्ट भी कर सकती है.
Elon Musk, whose Starlink satellite internet operator has some thousands of satellites in low Earth orbit, described the solar storm as the “biggest in a long time.” — “Starlink satellites are under a lot of pressure, but holding up so far,” Musk posted on his X platform. https://t.co/uVonzSaZEv
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 11, 2024
मस्क के इस बयान से पता चलता है कि यह सौर तूफान कितना शक्तिशाली है और स्टारलिंक सैटेलाइट्स पर कितना खतरा मंडरा रहा है. अगर ये सैटेलाइट्स क्षतिग्रस्त होते हैं तो दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो सकती हैं.
तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक, दुनिया भर के आसमान में शुक्रवार रात एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. 2003 के बाद पहली बार पृथ्वी पर इतना शक्तिशाली सौर तूफान आया है जिससे अरोरा (Northern Lights) की रंगीन रोशनी से आकाश जगमगा उठा.
सौर तूफान क्या है?
सौर तूफान को समझने के लिए, सूरज को एक विशाल आग के गोले की तरह सोचो. इस गोले से लगातार ऊर्जा निकलती रहती है, और कभी-कभी ये ऊर्जा बहुत तेज़ धमाकों के रूप में बाहर आती है. इन्हीं धमाकों को हम सौर तूफान कहते हैं.
सौर तूफान में सूरज से कई तरह के कण बहुत तेज़ी से निकलते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन. ये कण अंतरिक्ष में फैल जाते हैं, और अगर ये पृथ्वी की तरफ आएं, तो हमारे ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं.
सौर तूफान से नुकसान
सैटेलाइट्स: सौर तूफान से सैटेलाइट्स को नुकसान हो सकता है, जिससे GPS, मोबाइल नेटवर्क और टीवी ब्रॉडकास्ट प्रभावित हो सकते हैं.
बिजली: सौर तूफान बिजली के बड़े ग्रिड को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे बिजली गुल हो सकती है.