इटली एयरपोर्ट पर दिल दहला देने वाला हादसा, विमान के इंजन में कूदकर शख्स ने दी जान; VIDEO
Man Jumps Into Plane Engine | X

मंगलवार सुबह इटली के मिलान-बर्गामो एयरपोर्ट पर एक भयावह घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. एक व्यक्ति ने अचानक रनवे पर दौड़ लगाई और उड़ान भरने की तैयारी में लगे वोलोटेया एयरलाइंस के विमान के इंजन में छलांग लगा दी. यह हादसा करीब सुबह 10:20 बजे हुआ, जिसके चलते एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन दो घंटे तक रोकना पड़ा. मृतक की पहचान 35 वर्षीय एंड्रिया रुसो के रूप में हुई है, जो इटली के बर्गामो क्षेत्र के काल्सिनेट काउंटी का निवासी था. बताया जा रहा है कि रुसो के पास कोई फ्लाइट टिकट नहीं था और वह सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सीधे आगमन क्षेत्र के एक दरवाजे से रनवे तक पहुंच गया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह व्यक्ति पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान रनवे पर पहुंचा और विमान के इंजन की ओर दौड़ लगा दी. यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी या मानसिक असंतुलन का मामला. हालांकि, व्यक्ति न तो एयरपोर्ट का कर्मचारी था और न ही उस विमान का यात्री.

इंजन में जाते ही हुआ हादसा

एयरबस A319 विमान जो स्पेन के अस्टूरियास के लिए रवाना होने वाला था, उसी के इंजन में व्यक्ति कूदा और उसी समय उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी फ्लाइट्स को 12 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया. फ्लाइटट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, इस हादसे के चलते कम से कम 19 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं और 9 अन्य फ्लाइट्स को मिलान मलपेंसा और अन्य एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट किया गया.

एयरलाइन और एयरपोर्ट की प्रतिक्रिया

वोलोटेया एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हम अपनी फ्लाइट V73511 से जुड़ी घटना की जांच कर रहे हैं, जो टेकऑफ की तैयारी में थी.” वहीं, एयरपोर्ट संचालन कंपनी SACBO ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि एयर ट्रैफिक दोपहर 12 बजे से फिर से शुरू कर दिया गया है.