Horror at Milan Bergamo Airport: इटली के मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! प्लेन के इंजन में फंसकर स्टाफ के शख्स की हुई दर्दनाक मौत
Representational Image | PTI

Horror at Milan Bergamo Airport: इटली के मिलान शहर के बर्गामो एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा सामने आया है.जिसमें स्टाफ का एक शख्स प्लेन के इंजन में खींच गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रनवे पर वह प्लेन के इंजन की चपेट में आया. मृतक एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ था, जो रनवे पर मौजूद एक Airbus A319 वोलोटिया एयरलाइंस के इंजन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है की ये फ्लाइट स्पेन के लिए रवाना होनेवाली थी.

जब प्लेन टैक्सीवे पर था. उसी दौरान ये हादसा हुआ. इस दौरान फ्लाइट में 154 यात्री सवार थे. इसके साथ ही 6 क्रू मेंबर थे. ये भी पढ़े:VIDEO: Jakarta Airport पर बारिश के पानी में फिसली Batik Air की फ्लाइट, रनवे से टकराते‑टकराते बचा विमान; बाल-बाल बचे यात्री

स्पेन के लिए रवाना होने वाला था विमान

वोलोटिया एयरलाइंस का यह विमान स्पेन के ऑस्टुरियस शहर के लिए रवाना होने वाला था. इस दौरान विमान टैक्सीवे पर था, तभी यह दुर्घटना घटी. एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि प्लेन में कुल 154 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

हादसे के बाद उड़ानें रद्द

हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सुरक्षा के मद्देनजर सुबह 10:20 बजे से एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया. इस दौरान 9 उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही 6 उड़ानों को रीरूट किया गया और 8 फ्लाइट्स को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है की दोपहर के बाद एयरपोर्ट का संचालन सही हो पाया.

एयरपोर्ट और एयरलाइंस की प्रतिक्रिया

एयरपोर्ट ऑपरेटर सैकबोने एक बयान में बताया कि 'टैक्सीवे पर हुई समस्या की जांच की जा रही है. वोलोटिया एयरलाइंस ने यात्रियों और प्रभावित क्रू के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता की पेशकश की है. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि वे इस कठिन समय में सभी प्रभावितों का पूरा समर्थन कर रहे हैं.