Haldwani Shocker: थाने में पुलिसवालों पर ही टूट पड़ा अफ्रीकी, कूद-कूदकर बरसाने लगा मुक्के; मचा हड़कंप (Watch Video)
Photo- @pawankumarom93/X

Haldwani Shocker: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सूडानी युवक को कोतवाली में हंगामा करते देखा जा सकता है. हैरान करने वाली बात यह थी कि युवक ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया और उन पर कूदने-घूंसे बरसाने लगा. इस पूरे मामले को देखकर हर कोई दंग रह गया. यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब दो-तीन विदेशी युवक कोतवाली के आसपास घूमते नजर आए. इनमें से एक युवक का स्थानीय व्यक्ति से किसी बात पर झगड़ा हो गया.

मामला इतना बढ़ गया कि युवक सीधा कोतवाली के अंदर जा पहुंचा. अंदर जाकर उसने पहले एक कांस्टेबल को धक्का दिया, फिर एक सब-इंस्पेक्टर को निशाना बनाकर जमीन पर पटक दिया.

ये भी पढें: Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कार के नहर में गिरने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

थाने में पुलिसवालों पर ही टूट पड़ा अफ्रीकी

पुलिसकर्मियों को बरसाने लगा मुक्के

बताया जा रहा है कि युवक इस कदर बेकाबू था कि पुलिसकर्मियों के कंधे से लेकर सीने तक मुक्के बरसाने लगा. आसपास खड़े लोगों ने जब यह देखा तो भाग खड़े हुए. कुछ ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पूरी ताकत से चीखता-चिल्लाता हुआ पुलिसवालों से भिड़ रहा है और कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई है.

निजी संस्थान में MBA कर रहा विदेशी

पुलिसकर्मियों ने संयम से काम लेते हुए फौरन अन्य स्टाफ को बुलाया और किसी तरह युवक को पकड़कर लॉकअप में बंद किया. युवक का नाम कोम बताया गया है, जो कि सूडान का नागरिक है और दिल्ली के एक निजी संस्थान में एमबीए कर रहा है. वो हल्द्वानी केवल घूमने आया था.

युवक के वीजा और अन्य दस्तावेज वैध

पुलिस ने जांच में पाया कि युवक के वीज़ा और अन्य दस्तावेज वैध हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति उस समय असंतुलित लग रही थी. हालांकि, उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और पुलिस अब उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता

थाने के अंदर एक विदेशी का पुलिसकर्मियों पर इस तरह हमला करना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता बढ़ाता है. लोग पूछ रहे हैं कि अगर यही हरकत किसी भारतीय ने की होती तो क्या उसे भी इसी तरह छोड़ दिया जाता?