PM मोदी कर रहे हर दिन 1.25 लाख कमाने वाली स्कीम का प्रचार? आपको भी मिला है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान
PM Modi endorsing an investment scheme?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसे निवेश प्रोजेक्ट को प्रमोट किया है जो केवल 21,000 रुपये के निवेश पर रोजाना 1.25 लाख रुपये तक की कमाई का वादा करता है. इस स्कीम को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खासे हैरान हैं और कई लोग इस झांसे में भी आ गए हैं. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वायरल विज्ञापन को लेकर स्पष्ट किया है कि यह एक AI जनरेटेड और मॉर्फ की गई तस्वीर है. PIB ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी कोई स्कीम प्रमोट नहीं की है और न ही इसका कोई आधिकारिक स्रोत है.

Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने युवाओं में अचानक हो रही मौतों पर अध्ययन शुरू किया है? जानिए सच्चाई.

इस फर्जी विज्ञापन को The Indian Express जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र से जोड़ने की कोशिश की गई है, ताकि इसे असली दिखाया जा सके. लेकिन PIB ने साफ किया है कि Indian Express ने ऐसी कोई खबर या विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया है. ये नाम सिर्फ लोगों को भ्रमित करने और झांसे में लाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

PIB ने किया खुलासा, कहा– पूरी तरह फर्जी है यह स्कीम

लिंक पर क्लिक करने से बचें, हो सकता है फिशिंग अटैक

PIB ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह के विज्ञापनों में दिए गए लिंक्स पर क्लिक न करें, क्योंकि यह एक फिशिंग अटैक हो सकता है. ऐसे लिंक से आपकी बैंकिंग जानकारी, OTP, और व्यक्तिगत डाटा चोरी किया जा सकता है, जिससे आप आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान झेल सकते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स रहें सतर्क

आजकल सोशल मीडिया पर AI और एडिटिंग टूल्स की मदद से असली दिखने वाले नकली पोस्ट तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि कोई भी वित्तीय या सरकारी योजना की जानकारी हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस विज्ञप्तियों से ही प्राप्त करें.

कोई भी स्कीम जो कम समय में भारी मुनाफा देने का दावा करे, वह अक्सर फर्जी होती है. PIB का यह स्पष्टीकरण बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा यह दावा पूरी तरह फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाया गया है. ऐसे झूठे प्रचार से सावधान रहें और दूसरों को भी सतर्क करें.