भारत सरकार ने 2024 की अपनी आधिकारिक विदेश नीति रिपोर्ट में पाकिस्तान पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद में कोई कमी नहीं आई है. भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने यहां पनप रहे आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस, सत्यापित और अपरिवर्तनीय कदम उठाए, लेकिन पाकिस्तान अब तक इस दिशा में कोई ईमानदार कोशिश नहीं कर रहा.
विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कई ऐसे आतंकवादी और आतंकी संगठन जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित हैं, आज भी पाकिस्तान में खुलेआम पनप रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमलों के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भी कोई गंभीर कदम नहीं उठाया.
पहलगाम हमले के बाद सैन्य कार्रवाई और बढ़ा तनाव
अप्रैल 2024 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और बढ़ गया.
ड्रोन, सुरंगों और हथियारों से हो रही घुसपैठ
MEA की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सीमा पर ड्रोन, अत्याधुनिक हथियार, संचार उपकरण और सुरंगों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान भारत में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है. इसके जरिए न सिर्फ आतंकी भारत में भेजे जा रहे हैं, बल्कि हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी भी हो रही है. यह सब एक राज्य-प्रायोजित आतंकवादी तंत्र के संकेत हैं.
झूठ और दुष्प्रचार की वैश्विक मुहिम
पाकिस्तान सिर्फ आतंकी गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह वैश्विक मंचों पर भारत के खिलाफ झूठ और दुष्प्रचार फैलाने की मुहिम भी चलाता रहता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने हमेशा ऐसे बयानों और गतिविधियों को पूरी तरह खारिज किया है, जो भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हैं.
संयुक्त राष्ट्र और अन्य मंचों पर भारत का मुद्दा उठाना जारी
भारत लगातार संयुक्त राष्ट्र और अन्य द्विपक्षीय व बहुपक्षीय मंचों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुद्दा उठा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि सीमा पर हो रही घुसपैठ, युद्धविराम उल्लंघन, अवैध निर्माण, हथियारों की तस्करी और द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन इन सभी मुद्दों को भारत ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान के सामने रखा है.













QuickLY