UPI Transaction Limit: आज देश में बड़ी संख्या में लोग UPI से पेमेंट करते हैं. कैश की जगह यूपीआई ने ले ली है. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर सब्जी और चाय की छोटी दूकानों पर भी UPI से पेमेंट होता है. UPI से देश में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यूपीआई ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को काफी आसान बना दिया है. यही वजह है, लोग बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई का उपोयग कर रहे हैं. ChatGPT से सिर्फ 3 महीने में मालामाल हुआ शख्स, घर बैठे कमाए 28 लाख रुपये, अपनाया ये आसान तरीका.
यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है. क्या आपको पता है कि आप एक दिन में यूपीआई से कितने पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई से एक दिन में पैसों को ट्रांसफर करने की लिमिट कितनी है यह बेहद ही कम लोग जानते हैं. यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं.
एनपीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक व्यक्ति यूपीआई के माध्यम से प्रति दिन अधिकतम 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकता है. यह लिमिट बैंक से बैंक में अलग होती है क्योंकि केनरा बैंक जैसे छोटे बैंक केवल 25,000 रुपये की अनुमति देते हैं जबकि एसबीआई जैसे बड़े बैंकों ने दैनिक यूपीआई लेनदेन की सीमा 1,00,000 रुपये निर्धारित की है.
डेली ट्रांजैक्शन की लिमिट के अलावा यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर करने की संख्या की भी एक लिमिट होती है. लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, हालांकि, बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार सीमा भिन्न हो सकती है. पेटीएम के जरिए आप एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. वहीं गूगल पे यूजर्स एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. अगर आप फोनपे यूज करते हैं तो इससे एक दिन में 10 या 20 बार ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है और अमेजन पे से एक दिन में 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.