
US Deported Illegal Indian Immigrants: अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 112 भारतीयों को रविवार रात अमृतसर लाया गया. अमेरिकी सरकार की अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बार हुआ है जब भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा गया. रात करीब 10 बजे अमेरिकी वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर उतरा. जानकारी के मुताबिक, 112 लोगों में 44 हरियाणा, 33 गुजरात, 31 पंजाब, 2 उत्तर प्रदेश, 1 उत्तराखंड और 1 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.
इन सभी को एयरपोर्ट पर आव्रजन (इमिग्रेशन) और सुरक्षा जांच के बाद अपने घर जाने की अनुमति दी गई. सरकार ने उनके लिए यात्रा सुविधाओं की व्यवस्था भी की.
ये भी पढें: Punjab: ‘जमीन बेची, लोन लिया’: ₹45 लाख जुटाकर अवैध तरीके से पहुंचा अमेरिका, US ने किया डिपोर्ट (Watch Video)
अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया
#WATCH पंजाब: अवैध भारतीय अप्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर विमान अमेरिका से अमृतसर पहुंचा। pic.twitter.com/BFzBvlkDxO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
पहली फ्लाइट 5 फरवरी को आई थी
इससे पहले, शनिवार देर रात एक और अमेरिकी सैन्य विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. इन 116 लोगों में 65 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 2 उत्तर प्रदेश, 2 गोवा, 2 महाराष्ट्र, 2 राजस्थान, और 1-1 हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे. इन लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ और पैर बेड़ियों से जकड़े गए थे. एक यात्री ने बताया, "हमारी हथकड़ियां अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने से पहले खोली गईं."
पहली फ्लाइट 5 फरवरी को 104 भारतीयों (13 बच्चों समेत) को लेकर पहला अमेरिकी विमान अमृतसर में उतरा था.
पंजाब के CM भगवंत मान ने जताई नाराजगी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "अमृतसर को डिपोर्टेशन हब मत बनाइए. यह पवित्र शहर है, न कि जबरन देश निकाला पाने वाले भारतीयों का केंद्र.