Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड
एशले गार्डनर (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025 3rd T20 Match Scorecard Update: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज यानी 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला गया. टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की टीम ने यूपी वारियर्स को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही गुजरात जाइंट्स ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की हैं. इस बार गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, यूपी वारियर्स की कमान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के कंधों पर हैं. GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Live Score Update: गुजरात जाइंट्स की पारी लड़खड़ाई, ताहलिया मैक्ग्रा ने एशले गार्डनर को बनाया अपना शिकार

यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड:

इस बीच टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 22 रन के स्कोर पर टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा ने मिलकर पारी को संभाला.

यूपी वारियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए. यूपी वारियर्स की तरफ से कप्तान दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर छह चौके लगाए. दीप्ति शर्मा के अलावा उमा छेत्री ने 24 रन बटोरे.

दूसरी तरफ, गुजरात जाइंट्स की टीम को स्टार आलराउंडर डिंड्रा डॉटिन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात जाइंट्स की ओर से युवा गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. प्रिया मिश्रा के अलावा डिंड्रा डॉटिन और एशले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए. गुजरात जाइंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 144 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज दो रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. गुजरात जाइंट्स की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात जाइंट्स की तरफ से कप्तान एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा रनों की धमाकेदार पारी. इस धुआंधार पारी के दौरान एशले गार्डनर ने गेंदों पर चौके और छक्के जड़ें. एशले गार्डनर के अलावा हरलीन देयोल ने नाबाद 34 रन बनाए.

वहीं, यूपी वारियर्स की टीम को स्टार आलराउंडर ग्रेस हैरिस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. यूपी वारियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. सोफी एक्लेस्टोन के अलावा ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने एक-एक विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी: 143/9, 20 ओवर (वृंदा दिनेश 6 रन, किरण नवगिरे 9 रन, उमा छेत्री 24 रन, दीप्ति शर्मा 39 रन, ग्रेस हैरिस 4 रन, ताहलिया मैक्ग्रा 0 रन, श्वेता सहरावत 16 रन, सोफी एक्लेस्टोन 2 रन, अलाना किंग नाबाद 19 रन और साइमा ठाकोर 15 रन.)

गुजरात जाइंट्स की गेंदबाजी: (डिंड्रा डॉटिन 2 विकेट, एशले गार्डनर 2 विकेट, प्रिया मिश्रा 3 विकेट, काशवी गौतम 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

गुजरात जाइंट्स की बल्लेबाजी: 144/4, 18 ओवर (बेथ मूनी 0 रन, लौरा वोल्वार्ड्ट 22 रन, दयालन हेमलता 0 रन, एशले गार्डनर 52 रन, डिंड्रा डॉटिन नाबाद 33 रन और हरलीन देयोल नाबाद 34 रन.)

यूपी वारियर्स की गेंदबाजी: (सोफी एक्लेस्टोन 2 विकेट, ग्रेस हैरिस 1 विकेट और ताहलिया मैक्ग्रा 1 विकेट).