आज के दौर में स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डर का होना बेहद ही जरुरी होता जा रहा है. क्योंकि कई बार हमें ऐसे काॅल्स आते हैं जिनके हमें सबूत के तौर पर रिकार्ड करने की जरुरत पड़ती है. इस लिहाज से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे आईओएस और एंड्रायड स्मार्टफोन्स में कैसे कॉल रिकॉर्ड को इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमति के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है. ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी जरूर दें. आइए अब आपको कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं.
सबसे पहले आपको बतातें है कि आईफोन पर आप कैसे कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. सबसे पहले आपको ऐप स्टोर पर कई कॉल रिकॉर्डर ऐप्स मिल जाएंगे. लेकिन ढेरों ऐप्स में से कई ऐप ऐसे हैं जो प्री-मिनट रिकॉर्डिंग फीस मांगते हैं. इसलिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं. उन्हें आप फाॅलो कर सकते हैं.
1- फ्री सॉफ्टवेयर जैसे कि क्विकटाइम सही ढंग से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाता है. इसलिए मैक पर ऑडियो हाईजैक को डाउनलोड करें. यह एक पावरफुल ऑडियो रिकॉर्डिंग ऐप है जिसे Rogue Amoeba द्वारा डेवलप किया गया है. ऑडियो हाईजैक के लिए आपको भुगतान करना होगा. लेकिन यदि आप इसका फ्री ट्रॉयल इस्तेमाल करते हैं तो यह एक सेशन में 20 मिनट तक की कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है.
2- ऑडियो हाईजैक को खोलें और Cmd + N पर क्लिक करें या फिर टॉप बार में सेशन के बाद न्यू सेशन पर क्लिक करें.
3- यह आपको सेशन टेंपलेट चुनने के लिए कहेगा. ऐप्लिकेशन ऑडियो पर डबल-क्लिक करें.
4- बायीं तरफ आपको ऐप्लिकेशन, रिकॉर्डर और आउटपुट विकल्प मिलेंगे. ऐप्लिकेशन पर क्लिक करने के बाद सोर्स में फेसटाइम का चुनाव करें.
5- जब आप मैक के जरिए फोन करेंगे या रिसीव करेंगे ऑडियो हाईजैक पर दिख रहे बड़े रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें. यह विकल्प आपको ऐप विंडो के नीचे बायीं तरफ मिलेगा.
6- रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के बाद दाहिनी तरफ नीचे दिख रहे Recordings सेक्शन में आपको फाइल मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस ऐप से पता चलेगा आप सोशल मीडिया पर कितना वक्त गुजार रहे हैं
-एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकाॅर्ड करे का आसान तरीका
1- फोन में एक्टिव सिम होनी चाहिए.
2- क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोंड करें और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलों करें. यदि आपके फोन में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर है तो आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
3- आईफोन से अपने एंड्रॉयड फोन पर कॉल करें.
4- एंड्रॉयड फोन पर प्राप्त कॉल को रिसीव करें.
5- इसके बाद अपने iPhone से दूसरे कॉन्टेक्ट को कॉल लगाएं.
6- जैसे ही वह कॉल रिसीव कर लें अपने आईफोन पर मर्ज कॉल पर क्लिक करें. बता दें कि अगर आपके एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डर सही ढंग से काम कर रहा है तो यह आपके कॉन्फ्रेंस कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा.