Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 43वां मुकाबला 25 अप्रैल(शुक्रवार) को चेन्नई(Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में धोनी अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलने उतरेंगे. इस खास मौके पर वह एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिसमें पहले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं. धोनी ने अपने करियर में एक टी20 वर्ल्ड कप (2007), पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) और दो चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी (2010, 2014) जीते हैं. इन उपलब्धियों ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार कर दिया है. यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद TATA IPL 2025 मैच में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टी20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले बनेंगे चौथे भारतीय
महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में 400 मैच पूरे करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले यह मुकाम रोहित शर्मा (456 मैच), दिनेश कार्तिक (412 मैच) और विराट कोहली (408 मैच) हासिल कर चुके हैं. वैश्विक स्तर पर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 24वें खिलाड़ी बन जाएंगे. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने कुल 695 टी20 मैच खेले हैं. उनके बाद ड्वेन ब्रावो (582) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (557) का नाम आता है.
धोनी का टी20 करियर: आंकड़ों में शानदार सफर
महेंद्र सिंह धोनी अब तक कुल 399 टी20 मैचों में भारत, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और झारखंड की ओर से खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 38.02 की औसत से 7,566 रन बनाए हैं. उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 318 शिकार भी किए हैं. आईपीएल में धोनी अब तक 272 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5,377 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.96 है और उन्होंने 24 अर्धशतक जमाए हैं. इस टूर्नामेंट में भी उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है.
आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन और CSK का हाल
आईपीएल 2025 सीज़न में धोनी ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152.27 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस बार 30* रहा है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी छह हार के साथ नौवें पायदान पर है. ऐसे में शुक्रवार का मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा साबित हो सकता है.













QuickLY