Malaysia National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team Match Scorecard: सऊदी अरब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मलेशिया चतुष्कोणीय टी20आई सीरीज़ 2025 का 5वां टी20 मुकाबला 26 अप्रैल(शनिवार) को कुआलालंपुर स्थित बायूएमस ओवल खेला जा रहा हैं. पांचवें मुकाबले में सऊदी अरब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल वहीद और फैसल खान ने जबरदस्त शुरुआत दी. यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने सिंगापुर को 96 रनों से रौंदा; उस्मान खालिद, अब्दुल वहीद, फैसल खान रहे जीत के हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
फैसल खान ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 25 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं अब्दुल वहीद ने 52 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए और मलेशियाई गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा. हालांकि मिडल ऑर्डर में सऊदी टीम लड़खड़ा गई. फैसल और वहीद के आउट होते ही टीम ने लगातार तीन विकेट गंवाए और स्कोर 170 पर पहुंचते ही 6 विकेट गिर चुके थे. कप्तान वाजी उल हसन ने भी उपयोगी 31 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज़ रन नहीं बना सके.
गेंदबाज़ी में मलेशिया की ओर से विरनदीप सिंह सबसे कामयाब रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम को वापसी दिलाई. विजय उन्नी को 1 विकेट मिला, लेकिन अन्य गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए और सऊदी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका मिला. अब मलेशिया के सामने 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है. सऊदी अरब के पक्ष में फिलहाल 68% जीत की संभावना जताई जा रही है, जबकि मलेशिया की संभावनाएं 32% पर सिमटी हुई हैं.













QuickLY