इस ऐप से पता चलेगा आप सोशल मीडिया पर कितना वक्त गुजार रहे हैं
एंड्राइड फोन (Photo Credit- flickr William Hook)

इन दिनों पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है. आज कल हर कोई अपना अधिकतर समय ऑनलाइन, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बिता रहा है. लोगों ने टेक्नोलॉजी को अपना पूरा समय दे दिया है. आजदुनिया में सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है. टेक्नोलॉजी ने लोगों के जनजीवन को काफी आसन बना दिया है. इंटरनेट, सोशल मीडिया और एंड्राइड फोन ने सभी को प्रभावित कर रखा है. आज कितने सारे नए तरीकों के एप्लीकेशन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है जहां आप अपना अधिकतर समय बितातें है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने फोन पर या किसी एप पर कितना समय बिताते हैं, तो अब इसके लिए एक खास एप इजात हुआ है. इस ऐप का नाम है एक्शनडैश. यह केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए है. एक्शनडैश (Action Dash) एंड्रॉइड के यूजर्स को वही जानकारी देता है, जो पिक्सल और एंड्रॉइड वन के मालिकों के पास डिजिटल वेलबीइंग के जरिए आता है.

गूगल वर्जन की तरह, एक्शनडैश यूजर्स को उनकी डेली एक्टिविटीज को मिनटों में दिखता है. इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप अपने पुरे स्मार्टफोन स्क्रीन या व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और इस तरह के अलग- अलग एप्लीकेशन पर खर्च किए गए समय को ट्रैक कर सकते हैं. द वर्ज के अनुसार, यह सभी एप्लिकेशन को पहचान लेता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी होगी अब और भी ज्यादा सुरक्षित, Android फोन में जल्द ही आएगा यह नया फीचर

हालांकि एंड्रॉइड वर्जन आपको उपयोग सीमाएं निर्धारित करने की अनुमति नहीं देता है. एक्शनडैश के डेवलपर क्रिस लैसी (Chris Lacy) ने कहा है कि वह इस सुविधा को ऐप में जोड़ने के तरीके तलाश रहे हैं. एक्शन डैश फिलहाल गूगल प्ले (Google Play) में उपलब्ध है. जहां आप विज्ञापनों को रिमूव कर सकते है और डार्क मोड जैसी दूसरी सुविधाएं भी यूज कर सकते है.