हिंदी दिवस 2018:ये हिंदी मोबाइल ऐप भाषा को बना रहे हैं सरल, आप भी करें डाउनलोड
(हिंदी दिवस 2018) Photo Credit: Pixabay

भारत की लगभग एक चौथाई आबादी हिंदी बोलती और समझती है. हालांकि हिंदी का दर्जा कितना होना चाहिए और कितना है यह विषय चर्चा से परे है. अंग्रेजी का का बढ़ता वर्चस्व हर दिन हिंदी को दबाते जा रहा है. शिक्षा क्षेत्र से लेकर व्यापार जगत तक हर जगह अंग्रेजी का ही साम्राज्य फैला है. आज के दौर में भाषा का महत्त्व टेक्नोलॉजी के साथ बदलता है. मोबाइल ऐप, ऑनलाइन सर्च जैसे माध्यम भाषा के रूझान को बदलते हैं.

हिंदी प्रेमियों के लिए यह गर्व की बात है कि टेक्नोलॉजी जगत में हिंदी भाषा को विशेष स्थान मिला है. सर्च इंजन गूगल हिंदी ऑनलाइन सर्च के साथ-साथ अन्य कई ऐसी हिंदी एप्लीकेशन उपलब्ध करवाता है जिससे हिंदी को आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में विशेष जगह मिलती है.

गूगल बढ़ा रहा है हिंदी को आगे

वैसे तो सर्च इंजन गूगल अंग्रेजी भाषा में अधिक प्रयोग किया जाता है पर भारत के डिजिटल युग में हिंदी भी इस रेस में हैं. देश के गांव-गांव और दूरगामी इलाकों जहां हिंदी अंग्रेजी से बेहतर बोली व समझी जाती है वहां लोग हिंदी में ही गूगल सर्च करते हैं. गूगल हिंदी टाइपिंग और हिंदी वॉयस सर्च दोनों सुविधाएं उपलब्ध करवाता है.

कविताओं और शायरियों की दीवानगी

हिंदी साहित्य के प्रेमियों की भारत में कमी नहीं हैं. लोग हिंदी कविताओं, शायरियों को आज भी बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में गूगल लोगों को हिंदी कविताएं और शायरियां उपलब्ध करा कर उनके इस जूनून और दीवानगी को बरकरार रखता है. काव्य संग्रह, हिंदी कविताएं, कविता कोष जैसे अनेक ऐप हैं जिनके जरिये हिंदी कविताएं पढ़ना या सुनना लोगों को भाता है. शायरी के लिए लोग हिंदी शायरी, शायरी - 2018 , हिंदी एसएमएस शायरी जैसे एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं.

हिंदी सीखाने वाले एप्लीकेशन

बिगड़ी हिंदी सुधारने के लिए भी कई एप्लीकेशंस हैं. ये एप्लीकेशंस आपके हिंदी व्याकरण और मात्राओं के ज्ञान को बढ़ाते हैं. पिछले साल हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने लीला (लर्निंग इंडियन लैंग्वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ऐप लांच किया था. जो हिंदी सीखने में मददगार है. साथ ही साथ प्ले स्टोर पर लर्न हिंदी, बेसिक हिंदी लर्निंग, लर्न हिंदी स्टेप बाई स्टेप , किड्स हिंदी लर्निंग जैसे ऐसे कई एप्लीकेशंस मौजूद हैं.

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया ने हिंदी प्रेमियों को कई ऐसे बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए हैं, जहां हिंदी प्रेमी खुल कर अपने हिंदी लेखन को आगे लेकर जा सकते हैं. फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर कई जगहों पर ऐसे हिंदी पेजेस हैं जिनमें लोग विशेष रूचि रखते हैं. तर्कसंगत, कलम और कागज, योर कोट हिंदी इनमें अधिक लोकप्रिय हैं.