IND vs ENG, 4th T20I Match 1st Inning Scorecard: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 182 रनों का लक्ष्य, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 4th T20I Match Scorecard Update: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 26 रन से हराकर सीरीज़ में वापसी की. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी भी 2-1 से पीछे हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं.

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:

इस बीच चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशानजक रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने महज 30 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के अलावा रिंकू सिंह ने 30 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. साकिब महमूद के अलावा जेमी ओवरटन 2 विकेट, ब्रायडन कार्से और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने हैं. इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी.