Ramzan Mubarak 2025 Greetings: माह-ए-रमजान के इन मनमोहक HD Images, WhatsApp Stickers, GIF Wallpapers, Photo Wishes को शेयर कर दें मुबारकबाद
रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

Ramzan Mubarak 2025 Greetings in Hindi: इस्लाम धर्म में रमजान (Ramzan) के महीने को बेहद खास माना जाता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस पाक महीने में मुसलमान 29 या 30 दिन तक रोजे रखते हैं और फिर महीने के आखिरी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रहमतों और बरकतों वाले इस पाक महीने में लोग रोजा रखते हैं, ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं और अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगते हैं. इस साल रमजान का पाक महीना चांद के दीदार के आधार पर 1 मार्च से शुरु होने की उम्मीद है. दरअसल, रमजान शुरु होने की सही तिथि चांद के दीदार (Moon Sighting) के बाद ही तय की जाती है. इस्लामिक परंपरा के अनुसार, रमजान के पवित्र चांद का दीदार सबसे पहले सऊदी अरब के मक्का में किया जाता है. यहां चांद दिखने के ऐलान के बाद भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे तमाम देशों में रोजे की शुरुआत होती है.

रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. सूर्योदय से पहले सहरी के साथ रोजे की शुरुआत होती है और सूर्यास्त के बाद इफ्तारी के साथ रोजा खोला जाता है. इस्लाम में खजूर से रोजा खोलने को सुन्नत माना गया है. माह-ए-रमजान की शुरुआत होते ही आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ वॉलपेपर्स, फोटो विशेज को शेयर करके अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं.

1- रमजान लाए खुशियों की बहार,
यही मांगते हैं हम रब से मुराद.
माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

2- इस रमजान खुशियां आपकी दहलीज को चूमें,
ऐसी मेरी ख्वाहिश है...
माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

3- रमजान के इस पाक महीने में,
अल्लाह आपकी सारी दुआएं कबूल करें.
माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

4- रोजों की बरकत से आपकी जिंदगी में खुशियां आएं,
ऐसी मेरी दुआ है...
माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

5- रमजान का महीना है रहमतों की सौगात,
इबादत में गुजरे हर दिन और हर रात.
माह-ए-रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि रमजान में पांच वक्त की नमाज के अलावा एक और तरह की खास नमाज अदा की जाती है, जिसे तरावीह की नमाज कहते हैं. तरावीह की नमाज पढ़ना किसी भी मुसलमान पर फर्ज नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इसे पढ़ने का बहुत ज्यादा सवाब मिलता है. इसके अलावा रमजान के महीने में जकात देना भी जरूरी होता है. बता दें कि 30 दिनों तक चलने वाले इस माह को 3 भागों में बांटा गया है. पहले 10 दिन के रोजा को रहमत, दूसरे 10 दिन के रोजा को बरकत और आखिरी 10 दिन के रोजा को मगफिरत कहा जाता है.