तरनतारन, पंजाब: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तरनतारन जिले में शनिवार को एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. इनमें पति-पत्नी और इनके 3 बच्चे शामिल हैं.बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ है ये सभी घर में सोए हुए थे. आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मचा हुआ है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुरे गांव मातम फ़ैल गया है. ये घटना पंडोरी गोला गांव में हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @JagbaniOnline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Punjab Kotkapura-Faridkot Accident: कोटकपूरा-फरीदकोट मार्ग पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत, 30 घायल
तरनतारन जिले में छत गिरने से 5 की मौत
ਹਾਏ ਓਏ ਰੱਬਾ ਨੌਜਵਾਨ ਬੱਚਿਆਂ ਸਣੇ ਮਾਂ-ਪਿਓ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਦ*ਰਦਨਾਕ ਮੌ*ਤ, ਸੁੱਤੇ ਪਿਆ 'ਤੇ ਡਿੱ*ਗੀ ਬਾਲਿਆਂ ਵਾਲੀ ਛੱਤ, ਇੱਕੋ ਘਰੇ ਉੱਠੀਆਂ 5 ਲਾ*ਸ਼ਾਂ ਦੇਖ ਰੋ ਪਿਆ ਪੂਰਾ ਪਿੰਡ#PandoriGolavillage #TarnTaran #fivepeople #sleeping #house #Jagbani pic.twitter.com/tA8AEApsqS
— Jagbani (@JagbaniOnline) March 1, 2025
नींद में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़ घटना शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे के दौरान हुई. सभी लोग गहरी नींद में सोयें हुए थे. बताया जा रहा है की घर काफी खराब हालत में था, जिसके कारण घर की छत गिर गई और घर में रहनेवाले लोगों की जान चली गई.
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इस हादसे में गोविंदा, उनकी पत्नी अमरजीत कौर और 3 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुरे गांव में मातम फ़ैल गया है. एक ही परिवार के लोगों की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है.










QuickLY