Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Delhi Capitals (WPL), Womens Premier League 2025 14th Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 14वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आरसीबी की टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और दूसरे स्थान पर है. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब दिल्ली ने बैंगलोर को 2 विकेट से हराया था. इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग (Meg Lanning) कर रहीं हैं. जबकि, आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने चार मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, जबकि आरसीबी ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद है. RCB vs DC, WPL 2025 14th Match Live Toss Update And Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Innings Break!#DC make a strong comeback at the death to restrict #RCB to 1⃣4⃣7⃣ / 5 👏
Can RCB end the game with a win? 🤔
Scorecard▶️ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDC | @RCBTweets | @DelhiCapitals pic.twitter.com/wwyKkRL55p
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज नौ रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद डेनिएल व्याट-हॉज और एलिस पेरी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए.
आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से स्टार आलराउंडर एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एलिस पेरी ने 47 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाई. एलिस पेरी के अलावा राघवी बिस्ट ने 33 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और नल्लापुरेड्डी चरणी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे और नल्लापुरेड्डी चरणी के अलावा मैरिज़ेन कप्प ने एक विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
आरसीबी की बल्लेबाजी: 147/5, 20 ओवर (स्मृति मंधाना 8 रन, डेनिएल व्याट-हॉज 21 रन, एलिस पेरी नाबाद 60 रन, राघवी बिस्ट 33 रन, कनिका आहूजा 2 रन, ऋचा घोष 5 रन और जॉर्जिया वेयरहैम नाबाद 12 रन.)
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (शिखा पांडे 2 विकेट, मैरिज़ेन कप्प 1 विकेट और नल्लापुरेड्डी चरणी 2 विकेट).













QuickLY