Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Delhi Capitals (WPL), Womens Premier League 2025 14th Match Live Toss Update And Scorecard: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 14वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आरसीबी की टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और दूसरे स्थान पर है. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब दिल्ली ने बैंगलोर को 2 विकेट से हराया था. इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग (Meg Lanning) कर रहीं हैं. जबकि, आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने चार मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, जबकि आरसीबी ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद है. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं..
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला:
Delhi Capitals Women have won the toss and opted to field first against Royal Challengers Bengaluru Women 🏏
📸: JioHotstar#WPL2025 #RCBvDC #SmritiMandhana #MegLanning #CricketTwitter pic.twitter.com/RmgsJ0G1YI
— InsideSport (@InsideSportIND) March 1, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, नल्लापुरेड्डी चरणी.
Delhi Capitals won the toss and opted to bat first🙌
Checkout the playing XIs of both teams⏪⏪#SmritiMandhana #MegLanning #RCBvDC #RCBvsDC #WPL2025 #WPL #Cricket #SBM pic.twitter.com/2So6Sjh4Ax
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) March 1, 2025
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेरेहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट.













QuickLY