Expensive Celebrity Divorces: क्या सच में अलग हो रहे हैं गोविंदा और सुनीता? जानिए दुनिया के 10 सबसे महंगे तलाकों के बारे में
Govinda, Sunita Ahuja (Photo Credits: Instagram)

Top 10 Most Expensive Celebrity Divorces: आजकल शादी सिर्फ सामाजिक दबाव नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत निर्णय बन गई है. लोग अब बिना किसी दुख और तनाव के अपनी शांति को प्राथमिकता देने लगे हैं. हालांकि, जब बात सेलिब्रिटी तलाक की आती है, तो यह सिर्फ इमोशनल नहीं, बल्कि फाइनेंशियल रूप से भी भारी पड़ता है. फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता 37 साल की शादी के बाद अलग होने वाले हैं.

इससे एक बात तो तय है कि ग्लैमर की दुनिया में प्यार जितना चमकदार होता है, उसका अंत उतना ही महंगा साबित हो सकता है. अगर यह खबर सच हुई, तो यह मनोरंजन जगत में एक और हाई-प्रोफाइल तलाक होगा.

ये भी पढें: Govinda-Sunita Ahuja Divorce News: फिल्म अभिनेता गोविंदा और पत्नी सुनीता के बीच रिश्तों में दरार, शादी के 37 साल बाद होंगे अलग; रिपोर्ट

बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक

  • ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान का तलाक: यह बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों में से एक था. दोनों ने 2013 में 13 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया. खबरों के मुताबिक, सुज़ैन ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि, फाइनल सेटलमेंट की रकम कभी सार्वजनिक नहीं हुई.
  • करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक: करिश्मा कपूर और संजय कपूर का ब्रेकअप भी काफी चर्चा में रहा. 2016 में कानूनी लड़ाई के बाद उनका तलाक हुआ, जिसमें करिश्मा को करीब 70 करोड़ रुपये की रकम और एक आलीशान घर मिला.
  • सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक: इनकी शादी 13 साल चली, लेकिन तलाक के बाद सैफ को 5 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी चुकाने पड़े. इसके अलावा, उन्होंने अपने बच्चों सारा और इब्राहिम की आर्थिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा.

हॉलीवुड और बिजनेस जगत के सबसे महंगे तलाक

जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक: यह अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. मैकेंजी को 38 बिलियन डॉलर (लगभग 3 लाख करोड़ रुपये) की रकम मिली.

माइकल जॉर्डन और जुआनिटा वानोय का तलाक: बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन को अपनी पूर्व पत्नी जुआनिटा वानोय को 168 मिलियन डॉलर चुकाने पड़े.

मेल गिब्सन और रोबिन मूर का तलाक: यह ब्रेकअप 425 मिलियन डॉलर में हुआ, क्योंकि उनके बीच कोई प्री-नप एग्रीमेंट नहीं था.

ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का तलाक: इनकी शादीशुदा जिंदगी का अंत कानूनी लड़ाई में बदल गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोली ने 100 मिलियन डॉलर की मांग की थी.

वहीं, पॉल मैक्कार्टनी और हीदर मिल्स का तलाक भी हाई-प्रोफाइल रहा, जिसमें हीदर को 48.6 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट मिला. इसके अलावा अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर और मारिया श्राइवर का तलाक भी 250 मिलियन डॉलर में निपटा.