
Govinda-Sunita Ahuja Divorce News: फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्तों में दरार आ गई है, जिसके चलते दोनों शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है. हालांकि, अब तक उस मराठी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है.
हालांकि, जब गोविंदा को गोली लगी थी, तब भी पति और पत्नी के बीच रिश्तों में दरार की खबरें सामने आई थीं. लेकिन कुछ समय बाद यह जानकारी आई कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवाल्वर लोड थी, और गलती से आलमारी खोलते समय नीचे गिरने पर गोली चल गई और उनके पैर में लग गई. जिससे वे घायल हो गए. यह भी पढ़े: Govinda Audio Message: मिसफायर के चलते गोविंदा के पैर में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाला गया, अभिनेता ने अस्पताल से ऑडियो जारी कर; कहा मैं अब ठीक हूं
फैंस गुस्से में
सोशल मीडिया पर गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें वायरल होने के बाद उनके फैंस गुस्से में हैं. एक फैन ने लिखा, "अब समझ आया कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी!" जबकि दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है...... हां कर दी है!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "गंगा नहाने नहीं गए, इसका नतीजा है शायद.
दोनों के बीच 1987 में हुई शादी
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी.. दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी को हमेशा मजबूत माना गया है. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है और वे दोनों अलग होने जा रहे हैं.
अब तक अधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, अब तक सोशल मीडिया पर तलाक की खबरें तो सामने आई हैं, लेकिन न तो गोविंदा और न ही सुनीता ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.