
Wamiqa Gabbi Desi Look: एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने अपने देसी अंदाज़ से एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 'भूल चुक माफ' के प्रमोशन के लिए वामिका ने ग्रीन कलर की साड़ी में अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस ट्रेडिशनल लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इस लाइट ग्रीन साड़ी को उन्होंने पिंक स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है. मिनिमल मेकअप, हाथों में गुलाबी चूड़ियां और बालों को पीछे बांधकर वामिका ने सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक कैरी किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Titli ko paane ki agar thodi si jaldi hai toh abhi ke abhi tickets book karo ‘Bhool Chuk Maaf’ ki."
उनकी इस पोस्ट पर अब तक 1.7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस 'Sundar', 'Mashallah', 'Queen' जैसे कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
वामिका का ट्रेडिशनल चार्म:
View this post on Instagram
वामिका गब्बी का यह देसी अवतार यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी सादगी और स्टाइल का यह कॉम्बिनेशन फैंस के दिलों को खूब भा रहा है. ‘भूल चुक माफ’ के प्रमोशन से पहले वामिका का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.