
Manoj Kumar Last Rites: हिन्दी सिनेमा के मशहूर कलाकार मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वह कई दिनों बीमार से चल रहे थे. उनके निधन के बाद मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार होगा. मनोज का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में सुबह 11 बजे होगा. मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भी उमड़ने वाली हैं.
मनोज कुमार के निधन को लेकर उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभिनेता मनोज कुमार 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.गुरुवार-शुक्रवार की रात 3:30 बजे अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. यह भी पढ़े: Manoj Kumar Passes Away: मनोज कुमार के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड; अक्षय कुमार ने जताया दुख, विवेक अग्निहोत्री बोले- उनके जैसे कलाकार कभी मरते नहीं
मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इसे फिल्म के लिए बड़ी क्षति बताया तो गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने गीतों की प्रेरणा बताया. वहीं, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनके जैसे देशभक्ति कलाकार मरा नहीं करते.
मनोज कुमार हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्मे दी
मनोज कुमार ने हिन्दी सिनेमा को 'उपकार', 'पत्थर के सनम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'संन्यासी' और 'क्रांति' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.