
दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. ऐलान किया गया है कि 1 अप्रैल से दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पंप पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा.दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए हुई बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री सिरसा ने इसकी जानकारी दी. इस बैठक में प्रदूषण रोकने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.बैठक के बाद सिरसा ने कहा, 'प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा.
15 साल पुराने वाहनों को 31 मार्च तक ईंधन मिलेगा. इसके बाद उन्हें ईंधन नहीं मिलेगा.इस फैसले को लागू करने के लिए एक टीम नियुक्त की गई है. टीम 15 साल पुराने वाहन का पता लगाने का काम करेगी. पेट्रोल पंप पर एक गैजेट लगाया जाएगा, जो 15 साल पुराने वाहनों का पता लगा लेगा. दिल्ली में कहीं भी 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा.ये भी पढ़े:महिला समृद्धि योजना: दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना कब से मिलेगा? जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
पौधारोपण भी किया जाएगा
सिरसा ने आगे इस बैठक में जानकारी देते हुए कहा की 'पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'हम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ऐसा सिस्टम बनाएंगे, इस अभियान में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट बांटेंगे. जिससे की सरकार के इस सर्टिफिकेट से छात्रों को भविष्य में लाभ मिले.
संस्थानों को एंटी स्मोक गन लगाने के दिए आदेश
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों ,होटल, ऑफिस, कॉम्प्लेक्स को प्रदूषण रोकने के लिए गैजेट और एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया है. ऊंची इमारतों, होटलों और व्यावसायिक परिसरों में एंटी स्मोगन लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.इस बात का भी डेटा निकाला जा रहा है कि क्या दिल्ली एयरपोर्ट प्रदूषण फैला रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट को भी प्रदूषण रोकने में योगदान देना होगा.