Viral Video: नदी के ऊपर बने ब्रिज की पतली पट्टी पर साइकिल चलाते दिखे दो लड़के, स्टंटबाजी का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
ब्रिज पर बनी पतली पट्टी पर साइकिल चलाते दो लड़के (Photo Credits: Instagram)

Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं और खुद की जान जोखिम में डालकर जानलेवा स्टंट (Stunt) करते हैं. कई बार स्टंट करने वाले अपने हैरतअंगेज कारनामे से लोगों को हैरान कर देते हैं, जबकि कई बार उनका दांव उल्टा पड़ जाता है और स्टंट करने के चक्कर में उन्हे लेने के देने पड़ जाते हैं. इंटरनेट पर भी स्टंट से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी के ऊपर बने लोहे के ब्रिज (Bridge) की पतली सी पट्टी पर दो लड़के आराम से साइकिल चलाकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर last.opinions नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'बड़े खतरनाक लोग हैं.' इस हैरान करने वाले स्टंट को न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यमराज के बुआ का लड़का है ये तो, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यमराज के साथ उठना बैठना है भाई का और तीसरे यूजर ने लिखा है- नजर हटी सब्जी-पूरी बटी. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील बनाने के लिए खतरनाक Stunt! रेलवे के नदी के ब्रिज पर दौड़ाई बाइक, झारखंड का वीडियो आया सामने

ब्रिज पर साइकिल से स्टंट करते दिखे दो लड़के

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के ऊपर एक लोहे की पुल बनी हुई है, जिसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. यहां हैरत की बात तो यह है कि इस अधूरे ब्रिज पर दो लड़के मजे से साइकिल चला रहे हैं. दोनों इस ब्रिज पर बनी पतली पट्टी पर ऐसे साइकिल चला रहे हैं, जैसे कि वो किसी चौड़ी सड़क पर हैं. हालांकि यह वीडियो कहां की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.