Viral Video: लोग रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहें है. ऐसे कई जानलेवा स्टंट युवाओं की ओर से किए जा रहे है. ऐसा ही एक खतरनाक स्टंट सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में एक युवक बाइक से नदी पर बने रेलवे ब्रिज से गाड़ी चला रहा है और इसकी बाइक पर तीन लोग सवार है.
ये वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. वीडियो में देख सकते है की किस तरह से ये शख्स खुद के साथ ही दूसरो की जान को भी खतरे में डाल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन लोगों को अपनी जान की किसी भी तरह की कोई फ़िक्र नहीं है.ये भी पढ़े:Bike Stunt Video: लड़के ने किया खतरनाक स्टंट! बाइक पर बंदर की तरह उछलने का वीडियो हुआ वायरल
रेलवे के नदी पर बने ब्रिज पर युवक ने दौड़ाई बाइक
रील के चक्कर में जोखिम में जान
रेलवे ब्रिज के ऊपर बाइक चलाकर बनाई रील, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो झारखंड का बताया जा रहा #JharkhandViralVideo #Jharkhand pic.twitter.com/s8fJCX6Ryw
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) January 18, 2025
वीडियो देखने के बाद लोगों ने जताई नाराजगी
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इनपर कार्रवाई की मांग की है. इस ट्रेन के ब्रिज पर भले ही ट्रेन न आ रही हो, लेकिन अगर इनके साथ किसी भी तरह का कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इनपर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
रील के लिए जान जोखिम में डाल रहे है युवा
इससे पहले भी युवाओं की ओर से जानलेवा स्टंट के वीडियो सामने आएं है. कभी बाइक पर तो कभी बिल्डिंग पर चढ़ते हुए तो कभी सड़क पर युवा स्टंट कर रहे है और अपनी जान जोखिम में डाल रहे है.













QuickLY