Viral Video: टब में मजे से बबल बाथ लेता दिखा बाघ, पानी के बुलबुलों के साथ खेलते बाघ का वीडियो हुआ वायरल
बबल बाथ लेता टाइगर (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल के शिकारी जानवरों में शुमार बाघ जब सैर पर निकलता है तो उसका राजसी अंदाज देखते ही बनता है. ये जब शिकार करते हैं तो इनका खूंखार अंदाज रोंगटे खड़े करने वाला होता है और जब ये शरारत करते हैं तो इनका क्यूट अंदाज भी दिल जीतने वाला है. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघों से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) टब में मजे से बबल बाथ का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है और नहाने के दौरान वो पानी के बुलबुलों के साथ मस्ती करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी बाघ को बुलबुले में नहाते हुए देखूंगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 491.7K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: बोतल से दूध पी रहे सफेद टाइगर का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा (Watch Viral Video)

पानी में मस्ती करते हुए बबल बाथ लेता बाघ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ पानी के बुलबुलों से भरे टब में आराम फरमाते हुए स्नान करता है. वो बुलबुलों के साथ कभी मस्ती करता है तो कभी अटखेलियां करते हुए मजे से स्नान करने लगता है. पानी में मस्ती करते हुए मजे से स्नान करते बाघ को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा.