Birmingham Phoenix Women vs Welsh Fire Women, 24th Match The Hundred 2025 Edgbaston Pitch Report And Weather Update: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2025 का 24वां मुकाबला आज यानी 22 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों का यह छठवां मुकाबला हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा हैं. इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स महिला की अगुवाई एलिस पेरी (Ellyse Perry) कर रहीं हैं. जबकि, वेल्श फायर महिला की कमान टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) के कंधों पर हैं. इस मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स महिला की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: BPH-W vs WEF-W, 24th Match The Hundred 2025 Live Streaming In India: बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
फिलहाल बर्मिंघम फीनिक्स महिला की टीम इस सीजन में पांच मुकाबले खेली हैं. इस दौरान बर्मिंघम फीनिक्स महिला की टीम को महज एक मुकाबले में जीत मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ बर्मिंघम फीनिक्स महिला सातवें पायदान पर हैं. दूसरी ओर, वेल्श फायर महिला अब तक इस सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान वेल्श फायर महिला की टीम को महज एक मैच में जीत मिली हैं. वहीं, चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं. वेल्श फायर महिला की टीम चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं. वेल्श फायर महिला की टीम का नेट रन रेट -1.171 है. आज के मुकाबले वेल्श फायर महिला की टीम बर्मिंघम फीनिक्स महिला के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट सुधारना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (BPH-W vs WEF-W Head-to-Head)
द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बर्मिंघम फीनिक्स महिला की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. लंबर्मिंघम फीनिक्स महिला की टीम ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. जबकि, वेल्श फायर महिला की टीम को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. आज के मुकाबले में वेल्श फायर महिला की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट (Edgbaston Pitch Report)
द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2025 का 24वां मुकाबला आज यानी 22 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. एजबेस्टन में विमेंस हंड्रेड मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत घटकर सिर्फ 103 रन रह गया है. पिच गेंदबाज़ों को मदद करती है, ख़ासकर जब किसी स्कोर का बचाव करते समय. इस मैदान पर केवल 30% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 70% पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. एजबेस्टन में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है और उन्होंने पिछले 10 मैचों में 74 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने सिर्फ 25 विकेट लिए हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
बर्मिंघम के मौसम का हाल (Birmingham Weather Update)
द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2025 का 24वां मुकाबला आज यानी 22 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. बर्मिंघम में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान, 52% आर्द्रता और अधिकतर बादल छाए रहने के साथ यह एक गर्म दिन होगा. बारिश की केवल 10% संभावना के साथ, बारिश की रुकावट की संभावना नहीं है, लेकिन ओवरहेड स्थितियां शुरुआती चरणों में सीमरों को मदद कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बर्मिंघम फीनिक्स महिला (BPH-W Likely Playing XI): जॉर्जिया वोल, एम्मा लैंब, मैरी केली, एलिसे पेरी (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), स्टर्रे कालिस, आइल्सा लिस्टर, एम अर्लॉट, मेगन शुट्ट, मिल्ली टेलर, हन्ना बेकर.
वेल्श फायर महिला (WEF-W Likely Playing XI): किरा चैथली, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), कॉर्डेलिया ग्रिफ़िथ, ग्रेस हैरिस, डेनिएल गिब्सन, चार्ली नॉट, इस्सी वोंग, चार्लोट डीन (कप्तान), सारा ग्लेन, ईवा ग्रे, तारा नॉरिस.
नोट: बर्मिंघम फीनिक्स महिला बनाम वेल्श फायर महिला के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY