
Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 12 फ़रवरी(बुधवार) से कोलंबो(Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम(R.Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. जिसका दूसरा मुकाबला 14 फ़रवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम से मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को हटा दिया गया है. मिशेल मार्श की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि मार्श चोट के कारण न केवल यह सीरीज बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड
हेजलवुड और कमिंस भी फिलहाल चोट से उबर रहे हैं, जबकि स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बीच, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा अंतिम तीन स्थानों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. स्टीव स्मिथ, जो वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं, वनडे टीम में भी कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अनुपस्थित रहेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
Australia announces their ODI squad for the Sri Lanka series, but they have not yet announced the captain🙌#SteveSmith #TravisHead #MarnusLabuschange #AlexCarey #GlennMaxwell #JoshInglis #SLvAUS #SLvsAUS #Cricket #SBM pic.twitter.com/zeiCKhETRu
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) February 9, 2025
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 75 रनों का आसान लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 75 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. उस्मान ख्वाजा 27 रन और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.