
Bank Union Strike: बैंक ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि बैंक यूनियनों द्वारा 24 और 25 मार्च को घोषित दो दिवसीय हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. सरकार और यूनियनों के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया, जिससे यूनियन ने फिलहाल हड़ताल को टालने का निर्णय लिया. हालांकि, अभी हड़ताल की नई तारीख तय नहीं की गई है और सरकार के फैसले पर यूनियनों की नजर बनी हुई है.
अब सोमवार 24 मार्च को सभी बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने बैंकिंग सेक्टर में सुधार की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था.
ये भी पढें: Bank Strike: 21 मार्च तक निपटा लें बैंक के काम, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! ये हैं मुख्य मांगें
क्या थी मुख्य मांगें
- हफ्ते में 5 दिन कार्य प्रणाली लागू की जाए. यूनियन का कहना है कि RBI, बीमा कंपनियों और सरकारी विभागों में पहले से ही पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू है.
- बैंकों में कर्मचारियों की पर्याप्त भर्ती हो. ताकि शाखाओं में काम का बोझ कम हो और सभी अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाए.
- बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. यूनियन का कहना है कि बैंककर्मियों को आए दिन ग्राहकों के गुस्से, अभद्रता और हमलों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका मनोबल गिरता है.
- ग्रेच्युटी एक्ट में संशोधन कर इसकी सीमा ₹25 लाख की जाए और इसे टैक्स फ्री किया जाए. साथ ही, कर्मचारियों को मिलने वाले स्टाफ वेलफेयर बेनिफिट पर इनकम टैक्स न लगाया जाए.
- परफॉर्मेंस रिव्यू और PLI (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) को तुरंत वापस लिया जाए, क्योंकि यह कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डालता है.
- बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरियों का आउटसोर्सिंग बंद किया जाए और अनुचित श्रम प्रथाओं पर रोक लगाई जाए.
बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे
पहले बैंकिंग सेवाओं पर 22 से 25 मार्च तक चार दिनों का असर पड़ने की संभावना थी, क्योंकि 23 मार्च को पहले से ही बैंक अवकाश था. लेकिन अब बैंक 24 मार्च को सामान्य रूप से कार्य करेंगे और ग्राहकों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
UFBU क्या है?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU), 9 अलग-अलग बैंक यूनियनों और 8 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है. इस संगठन ने ही बैंकिंग सेक्टर में सुधारों की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था.