
Nagpur Violence Update: नागपुर के महल और हंसराजपुरी इलाके में 17 मार्च को हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक फहीम खान के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. नागपुर नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर उसे पहले ही नोटिस भेजा था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई. फहीम खान संजय बाग कॉलोनी, यशोधरा नगर का रहने वाला है. प्रशासन के मुताबिक, उसने 900 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण किया था. नागपुर नगर निगम ने इसे गिराने का फैसला किया.
इसके अलावा, फहीम खान पर आरोप है कि उसने धार्मिक भावनाएं भड़काकर हिंसा को बढ़ावा दिया.
आरोपी फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर
#WATCH | Maharashtra: Police in Nagpur arrive at the residence of Nagpur violence accused Faheem Khan, with a bulldozer. pic.twitter.com/pJenvIVcZu
— ANI (@ANI) March 24, 2025
आरोपी के खिलाफ 'बुलडोजर कार्रवाई'
VIDEO | Nagpur Municipal Corporation takes 'bulldozer action' against one of the accused of recent violence in the city.#NagpurNews #NagpurViolence
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/RI7FWkyVMy
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
CM फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा कि जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा. प्रशासनिक कार्रवाई के तहत फहीम खान के अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला लिया गया है. इससे पहले भी कई शहरों में हिंसा भड़काने वालों पर इस तरह की बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है.
हिंसा में घायल युवक की मौत
इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल इरफान अंसारी का शनिवार को अस्पताल में निधन हो गया. इरफान, उस रात अपने घर लौट रहा था और हिंसा में बुरी तरह घायल हो गया था. उसकी मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस की निगरानी में ताजनगर कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
नागपुर हिंसा के बाद से इलाके में कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात है. पुलिस ने अब तक कई आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है.