Aamir Khan Opens Up on Drinking Phase: आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक के बाद शराब की लत पर कहा - 'मैं देवदास जैसा हो गया था'
Aamir Khan (Photo Credits: Instagram)

Aamir Khan Opens Up on Drinking Phase: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने पहले तलाक के बाद की मानसिक स्थिति को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रीना दत्ता से अलग होने के बाद वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे और करीब 1.5 साल तक रोजाना शराब पीते थे. आमिर ने कहा, "मैं पहले बिल्कुल शराब नहीं पीता था, लेकिन तलाक के बाद मुझे नींद नहीं आती थी. मैं अकेलेपन में डूबा रहता था और धीरे-धीरे रोज एक पूरी बोतल पीने लगा. मैं खुद को बर्बाद कर रहा था, बिल्कुल देवदास की तरह." Aamir Khan Dating Gauri Spratt: गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं आमिर खान, अपने जन्मदिन की प्रेस मीट में किया खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि यह दौर लगभग 2-3 साल तक चला, जिसमें उन्होंने कोई काम नहीं किया और न ही स्क्रिप्ट सुनी. हालांकि, अब वह फिर से एक टीटोटलर (शराब से दूर रहने वाले) बन चुके हैं. आमिर का मानना है कि जीवन में किसी भी नुकसान को स्वीकार करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा, "जो कभी आपका था, वह अब नहीं है, इसे स्वीकार करें. यह भी मानें कि जब वह चीज आपके पास थी, तब उसने आपको कितना अच्छा महसूस कराया था." Aamir Khan's Sister on His Girlfriend Gauri Spratt: आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर बहन निखत हेडगे का बयान, 'वह बहुत अच्छी इंसान हैं, परिवार बहुत खुश है'

आमिर खान अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने इस रिश्ते की पुष्टि की. गौरी, जो आधी तमिलियन और आधी आयरिश हैं, बेंगलुरु से हैं और आमिर खान प्रोडक्शंस में काम कर रही हैं. उनकी मुलाकात आमिर के परिवार से हो चुकी है और वे इस रिश्ते से खुश हैं.