Delhi Budget 2025: दिल्ली में आज से बजट सत्र की शुरुआत, कल CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट; जानें क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान?
(Photo Credits BJP)

Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है. जो 28 मार्च तक चलेगा. नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ शुरू होगा. दिल्ली में आज से बजट सत्र की शुरुआत होने के बाद कल यानी 25 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता अपना पहला बजट सदन में पेश करेगी. जिनके बजट को लेकर दिल्ली वालों को बड़ी उम्मीदें हैं

बीजेपी के नेताओं की तरफ से बताया गया कि सत्र के पहले दिन 2024 के लिए दिल्ली परिवहन निगम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पहले दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा या नहीं. यह भी पढ़े: Puducherry Budget 2025-26: पुडुचेरी के बजट में बड़ा ऐलान, महिलाओं को 2500 और छात्रों को मिलेगा 1000 रुपये महीना

कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी

कार्यसूची के अनुसार, सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद विशेष उल्लेख (नियम-280) होगा, जिसके तहत विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित और सामान्य रूप से दिल्ली के लोगों को प्रभावित करने वाले मामलों को अध्यक्ष की अनुमति से उठाएंगे.

मंगलवार को रेखा गुप्ता पेश करेगीं अपना पहला बजट

सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी, जिसका शीर्षक "विकसित दिल्ली" होने की संभावना है.

बजट अहम मुद्दें

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, नाम के अनुरूप, दिल्ली बजट 2025-26 में बुनियादी ढांचे के विकास, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए प्रावधान शामिल होंगे। इसमें 2,500 रुपये मासिक भत्ते के लिए वित्तीय प्रावधान भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए किया था.

सरकार को बजट को लेकर Email और व्हाट्सएप पर आये सुझाव

वहीं बजट की शुरुआत से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें ईमेल पर 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप पर 6,982 संदेश मिले. हमने उन सभी सुझावों पर ध्यानपूर्वक विचार किया है. हमने आम आदमी की सभी जरूरतों जैसे पानी और बिजली के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है.

बजट के अलावा, विधानसभा डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट पर भी ध्यान केंद्रित करेगी - जिसका शीर्षक "दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का कामकाज" है - दिल्ली विधानसभा ने पिछले महीने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और आबकारी नीतियों पर दो अन्य सीएजी रिपोर्ट पेश की हैं. 2017-2018 से लंबित ऐसी 14 रिपोर्टों को पेश करना 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा किया गया चुनावी वादा था.

APP सरकार ने पिछले साल 76,000 करोड़ का पेश किया था बजट

दिल्ली का पिछला बजट आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले साल मार्च में 76,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पेश किया था. तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली का बजट 2024 "राम राज्य" थीम पर पेश किया था