
New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 21 मार्च(शुक्रवार) को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 39 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 137 रनों का टारगेट, अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने खेली शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड महिला टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 137 रन बनाए. अमेलिया केर ने शानदार नाबाद 51 रन (46 गेंद) की पारी खेली, जबकि कप्तान सोफी डिवाइन ने 39 गेंदों में 39 रन बनाए। जॉर्जिया प्लिमर ने 24 गेंदों में 27 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि टाहलिया मैक्ग्रा ने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 138/2 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने तूफानी अंदाज में 42 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें कई शानदार शॉट शामिल थे. जॉर्जिया वोल ने भी 31 गेंदों में 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए लिया ताहूहु ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए, लेकिन अन्य गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.