Viral Pic: भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार, शख्स ने बैट और हेलमेट उठाकर ऐसे जताया विरोध
पेट्रोल की बढ़ी कीमत का विरोध (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में प्रीमियम पेट्रोल (Premium petrol) की कीमत ने 13 फरवरी को 100 रुपए के आंकड़े को पार कर लिया. प्रीमियम पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों के खिलाफ बंद का ऐलान किया है. वहीं भोपाल में एक शख्स ने अनोखे अंदाज में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध जताया. कथित तौर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत सेंचुरी के पार हो जाने पर हेलमेट (Helmet) और बैट (Cricket Bat) को ऊपर की तरफ उठाकर अपना विरोध जताया. अनोखे तरीके से विरोध जताते इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

भोपाल में एक पेट्रोल पंप के बाहर क्रिकेट हेलमेट और बैट के साथ विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता की तस्वीर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर नेटीजन्स सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं. हालांकि 100 रुपए का आंकड़ा पार करने के बाद पुराने पेट्रोल पंपों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके पास तीन अंकों वाले डिस्प्ले का अभाव था.

पेट्रोल के सेंचुरी टच करने के बाद पंप पे सलामी देता एक जांबाज ग्राहक

पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

बहुत मेहनत और संघर्ष के बाद आखिरकार पेट्रोल ने लगाई सेंचुरी 

भारतीय तब जश्न मनाने के लिए तैयार हैं, जब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपए के करीब है

हालांकि भोपाल में रविवार को प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से कम थी और 14 फरवरी को इसे 99.82 रुपए में बेचा जा रहा था. इस बीच सोमवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 0.27 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई. वहीं भोपाल में डीजल 96.96 रुपए में बेचा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Petrol, Diesel के बढ़ते दाम से बिगड़ा आम आदमी का बजट, लगातार 7वें दिन बढ़ी कीमतें, जानें आज के रेट्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक ईंधन कर लगाता है. राज्य पेट्रोल पर 39 फीसदी और डीजल पर 28 फीसदी टैक्स और सेस लगाता है, जबकि केंद्र द्वारा पेट्रोल के लिए 31 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 23 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगाया गया है. गौरतलब है कि साल 2017 में डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग सिस्टम लागू किए जाने के बाद से देश में ईंधन की कीमतो में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.