Dog Attack on Girl: बच्ची पर किया कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला, चीख सुनकर पड़ोसियों ने बचाई जान, हरिद्वार की घटना का वीडियो आया सामने (Watch Video)

हरिद्वार, उत्तराखंड: कई शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. जिसके कारण रोजाना कई लोगों पर कुत्तों की ओर हमले हो रहे है. ऐसा ही हमले का वीडियो हरिद्वार से सामने आया है. जहांपर गली से जा रही एक बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान कुत्तों ने जमकर बच्ची को नोचा और काटा. काफी देर तक बच्ची पर कुत्ते हमला करते रहे.

बच्ची की चीख पुकार सुनने के बाद कुछ लोग घर से बाहर निकले और कुत्तों को भगाया और बच्ची की जान बचाई. इस हमले में बच्ची काफी घायल हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @kautilyasTOI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Dog Attack on Security Guard: कुत्तों ने किया चौकीदार पर हमला, खुद को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने निकाला डंडा, तो डॉग लवर ने कर दी जमकर पिटाई, अंधेरी की घटना (Watch Video)

कुत्तों के झुंड ने किया बच्ची पर हमला

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के मुताबिक ये घटना हरिद्वार के शेखों वाली गली की बताई जा रही है. बच्ची जब घर से निकली और गली से जाने लगी तो आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे नोच नोचकर घायल कर दिया. बच्ची की चीख पुकार सुनकर लोगों ने कुत्तों को भगाया. जिसके कारण बच्ची की जान बच गई.

पहले भी कई शहरों में हो चुके है कुत्तों के हमले

बता दें की पहले भी कई शहरों में छोटे छोटे बच्चों पर कुत्तों के झुंड के हमले हो चुके है. इस हमले में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए तो कई बच्चों ने अपनी जान भी गंवाई है. इस घटना के बाद गनीमत है कि बच्ची की जान बच गई.