Ramadan Eid Moon Sighting in Australia: ऑस्ट्रेलिया में 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाई जा सकती है ईद,  30 मार्च को चांद देखने की होगी कोशिश
Representational Image | Pixabay

Ramadan Eid Moon Sighting in Australia: रमजान का पाक और बरकत वाला महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए रौनक बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया में 30 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी। यदि 30 मार्च को ईद का चांद नजर आता है, तो 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया में चांद देखने को लेकर लोगों से की गई अपील

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग मूनसाइटिंग ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट www.moonsightingaustralia.info पर जाकर ईद-उल-फितर से जुड़ी अन्य जानकारी और अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं .मूनसाइटिंग ऑस्ट्रेलिया ने 30 मार्च को ईद का चांद देखने को लेकर लोगों से अपील भी की गई  है.  यह भी पढ़े: amadan Eid Moon Sighting 2025: सऊदी अरब, UAE और भारत में ईद कब मनाई जाएगी, इस तारीख को देखा जाएगा चांद

ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल 2024 में 10 अप्रैल को मनाई गई थी ईद

ऑस्ट्रेलिया में 2024 में ईद-उल-फितर 10 अप्रैल को मनाई गई थी. 9 अप्रैल 2024 को चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई थी. इसी दिन सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में भी ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई थी. वहीं भारत और पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों में 10 अप्रैल को चांद दिखाई दिया, जिसके बाद 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई थी.

सऊदी अरब में कब मनाई जाएगी ईद?

सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाए जाने की संभावना है, क्योंकि वहां 1 मार्च से पहला रोजा शुरू हुआ है. सऊदी अरब में 29 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी. यदि 29 मार्च को चांद का दीदार हुआ, तो 30 मार्च को सऊदी अरब, UAE और खाड़ी देशों में ईद मनाई जाएगी, और यदि चांद नहीं दिखा, तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. यह भी पढ़े: Ramadan Eid Moon Sighting 2025: सऊदी अरब, UAE और भारत में कब नजर आएगा ईद का चांद? जानें तारीख

भारत में कब होगी ईद?

भारत में आज रमजान का 24वां रोजा है. भारत में भी 30 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी. यदि चांद नजर आता है, तो 31 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी, और अगर चांद नहीं दिखता, तो 1 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी.