
Delhi Budget 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का "ऐतिहासिक बजट" पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. पिछले 10 सालों में दिल्ली विकास की दौड़ में पिछड़ गई थी. भ्रष्टाचार और अराजकता ने दिल्ली की रफ्तार रोक दी थी. लेकिन अब आपदा सरकार के दिन लद गए हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "हम दिल्ली को फिर से एक आदर्श राजधानी बनाएंगे. राम राज्य की स्थापना हमारा लक्ष्य है, जहां हर नागरिक सुरक्षित, खुशहाल और आत्मनिर्भर होगा.''
CM रेखा गुप्ता ने पेश किया ₹1 लाख करोड़ का बजट
#WATCH | In the Delhi Assembly, Delhi CM Rekha Gupta says, "The Delhi government's budget this year is Rs. 1 lakh crores..."
(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/M8bT7WKdEL
— ANI (@ANI) March 25, 2025
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) presents Budget 2025 in the Assembly.#delhibudget2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/7JJu8Wn8k9
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
दिल्ली के लिए बड़े ऐलान
- ₹10 लाख का बीमा कवर: दिल्ली के सभी नागरिकों को **₹10 लाख का स्वास्थ्य और जीवन बीमा मिलेगा.
- आयुष्मान योजना लागू: पहले ही कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना लागू करने का फैसला लिया गया.
- महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ₹2500 मासिक सहायता देगी.
- गर्भवती महिलाओं के लिए ₹210 करोड़: मातृत्व लाभ योजनाओं के तहत ₹210 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
- सुरक्षा के लिए 50,000 नए सीसीटीवी कैमरे: महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा के लिए 50,000 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे.
- दिल्ली-एनसीआर कनेक्टिविटी सुधार: यातायात और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ₹1,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
- 100 अटल कैंटीन खुलेंगी: गरीबों और जरूरतमंदों के लिए 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जिसके लिए ₹100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर: दिल्ली की सड़कों को "प्रगति की धमनियां" बताते हुए मुख्यमंत्री ने ₹28,000 करोड़ की पूंजीगत व्यय योजना की घोषणा की.
अब दिल्ली को मिलेगा विकास का नया मार्ग
बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. उन्होंने कहा, "पिछली सरकार सिर्फ राजनीतिक भ्रष्टाचार में व्यस्त रही, लेकिन अब विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी."