हमारी सहनशीलता की परीक्षा न लें... कुनाल कामरा को जल्द करें गिरफ्तार; शिवसेना मंत्री ने पुलिस को दी चेतावनी
Kunal Kamra | Instagram

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना नेता शंभूराज देसाई (Shambhuraj Desai) ने गुरुवार को कॉमेडियन कुनाल कामरा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की सहनशीलता की परीक्षा न ली जाए और कामरा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

दरअसल कॉमेडियन कुनाल कामरा ने अपने कॉमेडी स्पेशल ‘नया भारत’ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर "गद्दार" (देशद्रोही) शब्द का इस्तेमाल किया था. इस टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

शिवसेना नेता शंभूराज देसाई की चेतावनी

मीडिया से बातचीत में शिवसेना मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा, "हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने हमें संयम बरतने के लिए कहा है, इसलिए हम चुप हैं. लेकिन हमारी चुप्पी को कमजोरी न समझें. हमें पता है कि कामरा कहां छिपा है और उसे बाहर कैसे निकालना है. मगर हम मंत्री हैं, इसलिए कुछ सीमाएं हैं."

इसके अलावा, उन्होंने पुलिस को भी सख्त चेतावनी दी और कहा, "पुलिस को साफ संदेश देना चाहते हैं- हमारी सहनशीलता की परीक्षा न लें. उसे (कामरा को) जहां भी हो, गिरफ्तार करें और उसे 'प्रसाद' दें."

कुनाल कामरा के शो को लेकर विवाद

कामरा के शो में 'दिल तो पागल है' फिल्म के एक मशहूर गाने की पैरोडी की गई थी, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया. यह शब्द शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और उनकी मुखपत्र ‘सामना’ द्वारा भी शिंदे गुट के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है, क्योंकि 2022 में शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी.

शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा और स्टूडियो पर हमला

इस कॉमेडी शो के वीडियो के रिलीज होने के बाद रविवार की रात शिवसेना नेता राहुल कनाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुंबई के 'हैबिटेट स्टूडियो' में तोड़फोड़ कर दी, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 11 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, हालांकि, उसी दिन उन्हें जमानत भी मिल गई.

कुनाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुई FIR

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने भी कुनाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक और मानहानिकारक टिप्पणी करने का आरोप है.

img